गया व दिलवा स्टेशन के पास दो लोगों की मौत
गया न्यूज : पुलिस ने की जांच
गया न्यूज : पुलिस ने की जांच
गया.
गया रेलवे स्टेशन परिसर स्थित रिजर्वेशन काउंटर के सामने बनाये गये शेड के पास रविवार की सुबह एक व्यक्ति की मौत हो गयी. हालांकि, इसकी पहचान नहीं हो सकी है. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की कोशिश की. लेकिन, किसी ने पहचान नहीं की. लेकिन, कुछ लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्त घूम-घूम कर भीख मांगने का काम करता था. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं दूसरी घटना गया-कोडरमा रेलखंड स्थित दिलवा रेलवे स्टेशन के पास की है. पुलिस निरीक्षण सुशील कुमार ने बताया कि आसपास के लोगों ने सूचना दी है कि रेलवे लाइन के किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई हुए घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. साथ ही शव को बरामद किया. हालांकि, अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है