दो तीर्थयात्रियों की मौत, एक भर्ती

भारत गौरव ट्रेन से गया-बोधगया का भ्रमण करने आये थी तीर्थयात्री

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 10:22 PM

भारत गौरव ट्रेन से गया-बोधगया का भ्रमण करने आये थी तीर्थयात्री गया. भारत गौरव ट्रेन से गया व बोधगया भ्रमण करने आये तीर्थयात्रियों में से दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी. वहीं, एक तीर्थयात्री का इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है. मृत तीर्थयात्रियों की पहचान दक्षिण भारत के तमिलनाडु के रहनेवाले 67 वर्षीय पंडारीबाई व 57 वर्षीय जयलक्ष्मी गुनापलन के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि भारत गौरव ट्रेन से आये तीर्थयात्रियों में से 10 तीर्थयात्रियों की तबीयत रविवार की सुबह अचानक खराब हो गयी. इसके बाद अचानक तीर्थयात्रियों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. तबीयत खराब होने की सूचना आइआरसीटसी गया को दी गयी. वहीं बीमार सभी यात्रियों को रेलवे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती काया गया. गंभीर हालत को देख यात्रियों को मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर किया गया. चिकित्सकों ने दो तीर्थयात्रियों को देखकर को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में एक तीर्थयात्री का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि रविवार की अहले सुबह 03:55 बजे गया जंक्शन पहुंची थी. इसके बाद ट्रेन में सवार दक्षिण भारत के तीर्थयात्रियों को आइआरसीटीसी गया के माध्यम से गया और बोधगया का भ्रमण कराने ले जाया गया. इस भारत गौरव ट्रेन को रविवार की दोपहर में तीन बजे ही गया से प्रस्थान करना था. क्या कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि रविवार की शाम तमिलनाडु की दो महिलाओं का शव रेलवे से यहां भेजा गया. डेडबॉडी को सुरक्षित रखने के लिए एनाटोमी विभाग से प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. शवों को ताबूत में पैक कर दिया गया है. मंगलवार की सुबह पांच बजे परिजनों को शव सौंपा दिया जायेगा. उनके साथ एक 78 वर्षीय व्यक्ति को भी गंभीर हालत में मगध मेडिकल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत बेहतर नहीं है. मरीज को वेंटीलेटर पर रखकर इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version