Gaya: दीपावली-छठ पर गया से होकर चलेंगी दो पूजा स्पेशल ट्रेनें, जानें समय-रूट और तिथि

Gaya: दीपावली व छठ महापर्व में गया रेलवे स्टेशन को दो ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. आइये इन ट्रेनों के रूट-टाइमिंग और तिथि के बारे में जानते हैं.

By Paritosh Shahi | October 24, 2024 8:51 PM
an image

Gaya: दीपावली व छठ महापर्व में यात्रियों की सुविधा के लिए गया सहित अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से पूजा स्पेशल ट्रेनों(Special Trains ) का परिचालन शुरू किया जायेगा. पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से 142 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. वहीं, गया रेलवे स्टेशन को दो ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04608 जम्मूतवी-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से 30 अक्तूबर व चार नवंबर को 20.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 13.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

Gaya: दीपावली-छठ पर गया से होकर चलेंगी दो पूजा स्पेशल ट्रेनें, जानें समय-रूट और तिथि 3

वापसी की टाइमिंग

वापसी में गाड़ी संख्या 04607 हावड़ा-जम्मूतवी पूजा स्पेशल ट्रेन एक नवंबर व छह नवंबर को हावड़ा से 23.45 खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 15.20 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन धनबाद-कोडरमा-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-लखनऊ के रास्ते किया जायेगा.

Gaya: दीपावली-छठ पर गया से होकर चलेंगी दो पूजा स्पेशल ट्रेनें, जानें समय-रूट और तिथि 4

दूसरे ट्रेन की टाइमिंग

गाड़ी संख्या 09115 बड़ोदरा-गया स्पेशल 29 अक्तूबर को 00.45 बजे खुलकर दूसरे दिन 07.00 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में 09116 गया-बड़ोदरा स्पेशल 30 अक्तूबर को 10.00 बजे खुलकर दूसरे दिन 14.00 बजे बड़ोदरा पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें: BPSC: इंतजार खत्म, बिहार में लगभग 40 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट

Cyclone Dana: बिहार में बिजली गिरने और तेज बारिश का अलर्ट जारी, दिखने लगा चक्रवाती तूफान का असर

Exit mobile version