24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ दो लुटेरे पकड़ाये

आमस के अकौना में सीएसपी में लूटपाट का प्रयास

आमस के अकौना में सीएसपी में लूटपाट का प्रयास

आमस. थाना क्षेत्र के अकौना गांव में जीटी रोड किनारे स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी में सोमवार को दिनदहाड़े लूट का प्रयास किया गया. लेकिन, सीएसपी संचालिका की दिलेरी से लुटेरे नाकाम रहे और पकड़े गये. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की सीएसपी संचालिका रेखा कुमारी ने बताया कि बाइक पर सवार होकर दो लुटेरे ग्राहक बन कर आये थे. इसमें से एक का चेहरा ढका हुआ था. लुटेरों ने पहले पैसा निकालने की बात की, लेकिन उनकी एक्टिविटी को देखकर शक हुआ. इसी बीच एक महिला ग्राहक के जाने के बाद लुटेरा ने हथियार निकाला और कैश काउंटर तक जाने के लिए गेट को खोलना चाहा और पटका. मगर, गेट में ताला लगे होने के कारण सफल नहीं हो सका. इसी बीच संचालिका ने दिलेरी दिखाते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर लुटेरे घबरा गये और अपनी बाइक छोड़ कर भाग निकले. मगर, दौड़ा कर एक लुटेरे को पेट्रोल पंप के समीप पकड़ लिया गया. इसके कुछ देर के बाद दूसरे लुटेरे को भी पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया है.

क्या कहते हैं थानेदार

आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि पकड़े गये लुटेरों की पहचान गुरारू थाना क्षेत्र के मंगरावां निवासी विशाल कुमार और गुरुआ थाने के ऊपरडीह निवासी राहुल कुमार उर्फ भोला के रूप में हुई है. पुलिस ने लुटेरों के पास से एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस व मोबाइल बरामद किया है. बताया जाता है कि लुटेरे अगर कैश काउंटर तक पहुंच जाते, तो लगभग एक लाख की लूट हो सकती थी. मगर, संचालिका की हिम्मत से लुटेरे भागने को मजबूर हो गये. इस घटना की सूचना पाकर आमस एसएचओ तुरंत अकौना पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें