21.5 किलो गांजे के साथ नालंदा के दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने दो बड़े बैग में भरकर गांजा सप्लाइ करने जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में बताया कि जिला सूचना इकाई से सोमवार की सुबह खबर मिली कि दो तस्कर गांजा लेकर फतेहपुर के रास्ते तरवां होते वजीरगंज की ओर आ रहे हैं.
वजीरगंज. वजीरगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो बड़े बैग में भरकर गांजा सप्लाइ करने जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में बताया कि जिला सूचना इकाई से सोमवार की सुबह खबर मिली कि दो तस्कर गांजा लेकर फतेहपुर के रास्ते तरवां होते वजीरगंज की ओर आ रहे हैं. इस सूचना के सत्यापन के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया. इसमें दंडाधिकारी के रूप में सीओ निशा आनंद, दारोगा जितेंद्र पासवान, सिपाही मनीष कुमार व सिपाही सुमन कुमार शामिल थे. वजीरगंज में पुलिस टोह लगाकर बैठी थी, तभी एक ऑटो से दो ट्रॉली बैग लिए दो व्यक्तियों को उतरते देखा तथा पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस टीम ने मौके पर दबोच लिया. उनके पास से तीन मोबाइल सहित ट्रॉली बैग में 21 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति नालंदा जिले के रहनेवाले हैं, इनमें से एक सिलाव थाना अंतर्गत भवानी बिगहा निवासी 32 वर्षीय अभिषेक कुमार उर्फ गौतम कुमार और दूसरा नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र का बेरौटी निवासी 52 वर्षीय सत्येंद्र कुमार है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पूछताछ के दौरान तस्करों ने झारखंड के धनबाद से गांजा लाकर कहीं सप्लाइ के लिए ले जाने की बात बतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है