चोरी के सामान के साथ दो चोर धराये

ग्रामीणों ने ऑटो समेत पकड़कर पुलिस को सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 10:53 PM

ग्रामीणों ने ऑटो समेत पकड़कर पुलिस को सौंपा प्रतिनिधि, शेरघाटी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो युवकों को पड़कर पुलिस को सौंप दिया. मामला शेरघाटी थाना क्षेत्र के चेरकीडीह गांव का है. इस घटना को लेकर मुन्ना कुमार पिता किशोरी साव ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. सब इंस्पेक्टर भूलन सिंह यादव ने बताया कि शेरघाटी के रहने वाले आकाश कुमार पिता निरंजन राम व आमस थाना क्षेत्र के हमजापुर के रहने वाले आकाश कुमार पिता जग्गू चौधरी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस घटना में संलिप्त गोलू भागने में सफल हो गया था. उसे पुलिस पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. ग्रामीणों ने एक टेंपो सहित चोरी के सेंटरिंग प्लेट को भी पकड़ कर पुलिस को दिया है. उन्होंने बताया कि आरोपित आकाश कुमार के पास से करीब एक लाख मूल्य का महंगा मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. बता दें कि कुछ दिन पहले चेरकी डीह गांव में ही इ-रिक्शा शोरूम में चोरी कर भाग रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था. एक सप्ताह के भीतर लगातार एक ही गांव में दो बार चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है. परंतु, ग्रामीणों की सक्रियता के कारण दोनों दफा चोर पकड़े गये. लेकिन, लगातार हो रही चोरी की घटना के बाद पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल उठने लगा है. इस क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि चेरकी रोड में रात को पुलिस की गाड़ी नहीं आती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version