ट्रेनों में लूट व छिनतई करनेवाले दो गिरफ्तार
गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली ट्रेनों में लूट व छिनतई करनेवाले दो अपराधियों को रेल पुलिस की टीम ने शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
गया
. गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली ट्रेनों में लूट व छिनतई करनेवाले दो अपराधियों को रेल पुलिस की टीम ने शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के इकबाल नगर के रहनेवाले मोहम्मद सरफराज व गोल बगीचा के रहनेवाले राजा यादव के रूप में की गयी है. इन लोगों के पास एक पर्स, आइडी कार्ड, छोटी कैंची, 500 रुपये, दो मोबाइल फोन, दो ब्लेड के टुकड़े बरामद किये गये हैं. रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ गया रेलवे स्टेशन पर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान गया रेलवे स्टेशन के पास दो युवक को बातचीत करते हुए देखा गया. पुलिस को देख दोनों भागने लगे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी, लूट व छिनतई करनेवाले सामग्री को बरामद किया. इसके बाद मोबाइल के बारे में पूछताछ की गयी तो बताया कि सारे मोबाइल चोरी के हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली ट्रेनों में लूट, छिनतई व चोरी करने का काम करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है