वज्रपात से एक ही गांव के दो युवकों की हुई मौत

नगर पंचायत के गुदीया गांव में जानवर चरा रहे दो युवकों की मौत वज्रपात से हो गयी. ग्रामीणों द्वारा दोनों युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इमामगंज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 8:58 PM
an image

इमामगंज. नगर पंचायत के गुदीया गांव में जानवर चरा रहे दो युवकों की मौत वज्रपात से हो गयी. ग्रामीणों द्वारा दोनों युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इमामगंज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान गुदीया गांव के रहनेवाले जगदीश यादव के 17 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार एवं अजय यादव के पुत्र 12 वर्षीय प्रिंस कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने दोनों मृतक को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना के संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक गांव के ही नजदीक मोरहर नदी के किनारे जानवर चरा रहे थे. इसी दौरान बारिश आने पर दोनों युवक एक ही छाते के नीचे खड़े हो गये थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली दोनों युवकों पर गिरी और दोनों की मृत्यु हो गयी. मौत की खबर सुनते हैं परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version