ट्रेनों में चोरी-छितनई करनेवाले दो युवक गिरफ्तार, ब्लेड व मोबाइल फोन जब्त
ट्रेनों में चोरी व छिनतई करनेवाले दो युवकों को एक नंबर प्लेटफॉर्म के पार्सल ऑफिस के पास से रेल पुलिस की टीम ने रविवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नवादा जिले के हिसुआ के रहनेवाले पवन कुमार व टिकारी प्रखंड के पंचानपुर के रहनेवाले मोहम्मद सुल्तान के रूप में की गयी है.
गया. गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों में चोरी व छिनतई करनेवाले दो युवकों को एक नंबर प्लेटफॉर्म के पार्सल ऑफिस के पास से रेल पुलिस की टीम ने रविवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नवादा जिले के हिसुआ के रहनेवाले पवन कुमार व टिकारी प्रखंड के पंचानपुर के रहनेवाले मोहम्मद सुल्तान के रूप में की गयी है. दोनों दोस्त हैं. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों को सुरक्षित पास कराने को लेकर अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान दो युवकों को आपस में बातचीत करते हुए देखा गया. जब दोनों युवकों को पुलिस पर नजर पड़ी तो भागने लगा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. दोनों के पास से तीन मोबाइल, चार ब्लेड के टुकड़े व अन्य चीजें बरामद की गयी हैं. गिरफ्तार युवकों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि सभी मोबाइल फोन चोरी के हैं. इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है