गुरुआ में शिक्षिका से लूटपाट करनेवाले दो युवक धराये

गुरुआ-गुरारु मुख्य मार्ग पर रघुनाथखाप गांव के समीप सोमवार की शाम ड्यूटी से अपनी घर लौट रही एक शिक्षिका के साथ बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 6:29 PM

गुरुआ. गुरुआ-गुरारु मुख्य मार्ग पर रघुनाथखाप गांव के समीप सोमवार की शाम ड्यूटी से अपनी घर लौट रही एक शिक्षिका के साथ बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की. शिक्षिका जब तक सचेत हुई तब तक लुटेरे झपट्टा मारकर उसके गले से सोने की चेन और कान से सोने की बाली झपट ली. जख्मी शिक्षिका शोर-शराबा करने लगी. शिक्षिका की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत पहुंचे व लुटेरों का पीछा कर पकड़ लिया और इसकी सूचना गुरुआ थाने को दी. सूचना पाकर गुरुआ थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर थाना लाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि पीड़ित महिला शिक्षिका गुरारू थाना क्षेत्र के बहेरा गांव की रहने वाली सलुजा कुमारी है. वह ड्यूटी कर घर लौट रही थी. इसी बीच रघुनाथखाप गांव के समीप घटना हुई है. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि गिरफ्तार युवकों में करीमगंज गया का रहने वाला मो इरमान व गेवाल विगहा मुहल्ले का रहने वाला विकास यादव शामिल हैं. पुलिस लुटेरों के पास से छीना गया चेन बरामद किया है. पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version