यूक्रेन में फंसे छात्र के परिवार से मिले जिलाधिकारी, घर वापस लाने के लिए बिहार सरकार कर रही हर संभव मदद
जिला पदाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा गया शहरी क्षेत्र अवस्थित तेलबिगहा के निवासी गया रौनियार अध्यक्ष राजू कुमार गुप्ता के परिवार अनुज कुमार गुप्ता के पुत्री ऋषिका गुप्ता के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की.
यूक्रेन में अभी कई बिहार के छात्र फंसे हुए है. यूक्रेन में फंसे गया के एक छात्र के परिजनों से वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा वरीय पदाधिकारियों तथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ बैठक कर सभी को क्षेत्र में जाकर यूक्रेन में फंसे बिहारी छात्रों के परिजनों से मुलाकात करने का निर्देश दिया गया है. जिला पदाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा गया शहरी क्षेत्र अवस्थित तेलबिगहा के निवासी गया रौनियार अध्यक्ष राजू कुमार गुप्ता के परिवार अनुज कुमार गुप्ता के पुत्री ऋषिका गुप्ता के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की.
यूक्रेन में फंसी छात्रा से वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की. परिजनों ने बताया कि ऋषिका गुप्ता, जो यूक्रेन में पढ़ाई कर रही हैं. वर्तमान में अन्य बच्चे के साथ बंकर में सुरक्षित हैं. जिलाधिकारी ने उनके परिजनों को आस्वस्त किया कि भारत सरकार एंव राज्य सरकार भारतीय बच्चों को घर वापस लाने के लिए पूरी तरह तत्पर हैं. बिहार सरकार छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. परिजनों ने बताया कि अपनी पुत्री से वे लगातार संपर्क में हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को लगातार उत्साहवर्धन करते रहे, ताकि वो ज्यादा परेशान न हो.
परिजनों से ऋषिका गुप्ता का संपर्क सूत्र लिया गया, ताकि जिला प्रशासन भी उनसे संपर्क स्थापित कर उनकी स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकें. इसके उपरांत जामा मस्जिद के अमीर हमजा, पिता-जकीर आलम एवं उनके परिजन से जिलाधिकारी ने मुलाकात की, इस संबंध में परिजनों द्वारा बताया गया कि 03 दिन से रोमानिया शेल्टर में उनके साथ और भी बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि घर वाले सब काफी परेशान है. जिलाधिकारी ने उनके परिजनों को आश्वासन दिया कि भारत सरकार द्वारा बारी-बारी से वहां फंसे बच्चों को सकुशल उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है.
शीघ्र ही उनके बच्चे को सकुशल उनके घर तक पहुंचाया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि यदि आपको अपने बच्चों के बारे में किसी प्रकार का कोई अपडेट मिलता है, तो आप जिला प्रशासन से साझा करने का अनुरोध किया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि किसी प्रकार के हतोत्साहित या डरने की आवश्यकता नहीं है. आज उप विकास आयुक्त, गया सुमन कुमार ने बांकेबाजार के कुमार नवीन समेत अन्य छात्रों के परिजनों से मुलाकात किया गया है. अपर समाहर्त्ता, गया मनोज कुमार द्वारा मानपुर प्रखंड के कुंदन कुमार के परिजन से मिलकर जानकारी ली गयी है.