Loading election data...

मगध मेडिकल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा एक साल से है बंद

करीब एक वर्ष से मगध मेडिकल में आम मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड बंद रहने के चलते गरीब व अन्य सभी मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 7:09 PM

गया. करीब एक वर्ष से मगध मेडिकल में आम मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड बंद रहने के चलते गरीब व अन्य सभी मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है. हर दिन यहां से 15-20 लोगों को मनमानी रेट पर बाहर से जांच करानी पड़ रही है. वार्ड नंबर 29 के पार्षद रणधीर कुमार गौतम ने कहा कि उनके वार्ड में बड़ा अस्पताल होने के चलते हर तरह के इलाज से लेकर जांच तक की सुविधा आसानी से लोगों को मिलनी चाहिए. करीब एक वर्ष से यहां पर अल्ट्रासाउंड जांच बंद है. इसके साथ ही यहां पर कई तरह की जांच में बहुत सारी परेशानी होती है. इसके चलते लोगों को समय पर ढंग का इलाज नहीं मिल पा रहा है. भर्ती मरीज को भी बाहर जाकर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा है. दलाल के चक्कर में फंस कर लोग गलत जांच केंद्र में मनमाना रेट देकर जांच करा ले रहे हैं. इसके चलते सही से उनका इलाज भी नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि विभाग को जल्द ही यहां पर रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती करके जांच शुरू करवाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version