19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ-शिक्षा कोष पर टेक्निकल कारणों से शिक्षक नहीं बना पा रहे अटेंडेंस

जिले के शिक्षकों को इ-शिक्षा कोष एप से अटेंडेंस बनाने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद जिले के शिक्षकों को इ-शिक्षा कोष एपसे अटेंडेंस बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गया. जिले के शिक्षकों को इ-शिक्षा कोष एप से अटेंडेंस बनाने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद जिले के शिक्षकों को इ-शिक्षा कोष एपसे अटेंडेंस बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसमें नेटवर्क से लेकर टेक्निकल कारण आड़े आ रहा है. शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों को चिह्नित किया है, जहां के शिक्षकों को इस समस्या का समाना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी कोंच के 112 स्कूलों के शिक्षकों को हो रही है. टिकारी प्रखंड के 71 स्कूल, बेलागंज 96, खिजरसराय 46, नीमचक बथानी 29, मोहड़ा 46, अतरी 16, मानपुर 29, गया टाउन 65, परैया 39, गुरारु 58, गुरुआ 78, आमस 37, बांकेबाजार 41, इमामगंज 41, डुमरिया 66, शेरघाटी 29, डोभी 29, बोधगया 72, टनकुप्पा 59, वजीरगंज 64,, फतेहपुर 76, मोहनपुर 43 व बाराचट्टी प्रखंड के 49 स्कूल शामिल हैं. स्कूल में नेटवर्क की समस्या, सुदूरवर्ती स्कूलों में ज्यादा परेशानी, विद्यालय के आक्षांश, देशांतर सही से शो नहीं करने के कारण 500 मीटर के रेडियस में नहीं रहने के कारण उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाता है. विद्यालय में उपस्थित रहने पर भी उपस्थिति दर्ज नहीं हो पा रही है, क्योकि एप में शिक्षक/ शिक्षिका का फोटो नहीं आया उसके बाद का चरण भी आगे नहीं बढ़ पा रहा है. विद्यालय के अन्य शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज हो रही है परंतु वहीं अक्षांश व देशांतर दर्ज रहने के बाद भी एकाध शिक्षक की उपस्थिति दर्ज नहीं हो रही है. कुछ मोबाइल में मास्टर डाटा शो नहीं कर रहा है. कुछ शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने में कैमरा सपोर्ट नहीं कर रहा है. कुछ प्रधानाध्यापक का मोबाइल 5 जी का ही पुराना वर्जन है जिसमें ई-शिक्षा कोष 3.2 सपोर्ट नहीं कर रहा है. मर्ज स्कूल का डाटा पुराने विद्यालय से पोर्ट नहीं हुआ है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षका का डाटा नये विद्यालय में पोर्ट नहीं हुआ है. विभाग ने जिला के शत प्रतिशत विद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थिति 29 जून से ऑनलाइन दर्ज कराने का निर्देश दिया गया था. राज्य स्तर से प्राप्त सूची के अनुसार गया जिला के 947 विद्यालयों के शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करायी गयी है. संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश ने निर्देश दिया है. ऐसे 947 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय में उपस्थित रहेंगे तथा उपस्थिति दर्ज करायेंगे. सुबह 06:30 बजे से विद्यालय खुलवाकर इसके संचालन की अवधि के बीच 29 जून की उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे. इसके लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने प्रखंड संसाधन केंद्र में स्वयं उपस्थित होकर प्रखंड के विद्यालयों को अपने प्रखंड के प्रखंडस्तरीय कर्मी व प्रखंड परियोजना प्रबंधक/सभी कनीय अभियंता/सभी बीआरपी व अन्य को निर्देश दिया गया है. डीइओ ने सभी 947 विद्यालयों के साथ सभी उर्दू विद्यालयों को भी निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें