डुमरिया. डुमरिया थाना क्षेत्र के छोटका पनकरा गांव में गुरुवार की देर शाम जमीन बंटवारे के विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे को चाकू मार कर जख्मी कर दिया. युवक को चाकू पेट में और हाथ पर लगी है. परिजनों ने तत्काल उसे इलाज के लिए डुमरिया पीएचसी में ले जाकर भर्ती करवाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है. वहीं जख्मी युवक कि पहचान छोटका पनकारा गांव निवासी यूसुफ अंसारी के पुत्र अहमद अंसारी 26 वर्ष रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना के पीछे जमीनी विवाद है. चाचा-भतीजे के बीच गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर खूनी खेल हुआ. इसके बाद चाचा के द्वारा भतीजे को चाकू मार कर लहूलुहान किया गया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया के चिकित्सा प्रभारी डॉ धर्मवीर कुमार के बताया कि युवक के पेट व हाथ में चाकू लगा है. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर किया गया है. घटना के संदर्भ में स्थानीय डुमरिया थाना पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के छोटकी पनकरा में चाचा-भतीजा के आपसी भूमि विवाद में चाकू मारकर घायल करने की सूचना मिली है. अभी किसी भी पक्ष से आवेदन प्राप्त नही हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है