अंडरपास या रेलवे फाटक एडीआरएम ने किया निरीक्षण
गया-पटना रेलखंड के चाकंद -बेला स्टेशन के बीच रिसौद गांव के समीप अंडरपास या रेलवे फाटक बनाने को लेकर दानापुर मंडल के एडीआरएम ने स्थल निरीक्षण किया.
बेलागंज. गया-पटना रेलखंड के चाकंद -बेला स्टेशन के बीच रिसौद गांव के समीप अंडरपास या रेलवे फाटक बनाने को लेकर दानापुर मंडल के एडीआरएम ने स्थल निरीक्षण किया. बेलागंज प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी पूर्वी इलाके के दर्जनों गांवों के लोगो को वर्षों से रिसौद गांव के समीप रेलवे फाटक या अंडरपास की मांग थी. विगत लोकसभा चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी रहे जीतन राम मांझी से लोगों ने उक्त मांग की थी. यहां तक कि वोट बहिष्कार तक की घोषणा की थी. उसी समय जीतन राम मांझी ने लोगों को आश्वस्त किया था कि चुनाव के बाद आपकी मांग को पूरी कर दी जायेगी. गुरुवार को को रेलवे दानापुर मंडल के एडीआरएम अनुपम कुमार चंदन के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल विशेष सैलून से रिसौद गांव पहुंचा, जहां स्थानीय लोगो ने बगैर फाटक के हो रहे परिचालन की समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि उक्त फाटक के निर्माण से बेलागंज प्रखंड के दर्जनों गांवों की दूरी मुख्यालय से कम जायेगी. वही आये दिन हो रहे दुर्घटना की संभावना खत्म हो जायेगी. अधिकारियों ने लोगों को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द ही अपनी रिपोर्ट सरकार को भेज देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है