Gaya News : विश्वविद्यालय के साथ कर्मचारियों व छात्रों के हित में संघ करेगा काम : अध्यक्ष

Gaya News : मगध विश्वविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ चुनाव में निर्वाचित संघ कार्यकारिणी के पदाधिकारी को शनिवार को निर्वाचन प्रमाणपत्र दिया गया. शिक्षक संघ के अध्यक्ष चुनाव अधिकारी प्रो पीयूष कमल सिन्हा व महासचिव प्रो नीरज कुमार ने कर्मचारी संघ के निर्वाचित सदस्यों को प्रमाणपत्र दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 8:55 PM
an image

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ चुनाव में निर्वाचित संघ कार्यकारिणी के पदाधिकारी को शनिवार को निर्वाचन प्रमाणपत्र दिया गया. शिक्षक संघ के अध्यक्ष चुनाव अधिकारी प्रो पीयूष कमल सिन्हा व महासचिव प्रो नीरज कुमार ने कर्मचारी संघ के निर्वाचित सदस्यों को प्रमाणपत्र दिया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीएसडब्ल्यू प्रो ब्रजेश कुमार राय, कुलानुशासक प्रो उपेंद्र कुमार, डॉ संजय कुमार मौजूद रहे. 21 जनवरी को हुए मतदान व मतगणना के बाद सुबोध कुमार अध्यक्ष, दीपक कुमार महासचिव, रामरूप राम उपाध्यक्ष, प्रमोद कुमार संयुक्त सचिव, रंजीत कुमार सहायक सचिव और विकास कुमार वर्णवाल कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए थे. कार्यकारिणी के आठ सदस्यों के रूप में रमण कुमार सिंह, प्रमोद कुमार मिश्र, रामाशीष मिस्त्री, राम कुमार राम, अमरीक यादव, विनोद दास, दिलीप कुमार द्विवेदी, मो नजीम निर्वाचित हुए थे. प्रो ब्रजेश कुमार राय, प्रो पीयूष कमल सिन्हा, प्रो उपेंद्र कुमार, प्रो नीरज कुमार ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि आप सबों पर कर्मचारियों ने विश्वास जताया है. उसके अनुरूप उनकी गरिमा व विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम करेंगे. सकारात्मक सहयोग से सभी कार्य संपन्न हो, यही अपेक्षा है. इस अवसर पर अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि कर्मचारी साथियों ने जो विश्वास जताया है, उन पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा व कर्मचारी व छात्रों के हित के लिए काम करने का प्रयास करूंगा. इस मौके पर मगध विवि के ज्यादातर कर्मचारी मन्नूलाल केंद्रीय पुस्तकालय के सभागार में मौजूद थे. डीएसडब्ल्यू प्रो राय ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version