Unique Protest: गया. बिहार अपनी अच्छी सड़कों के लिए आज देश दुनिया में जाना जाता है, लेकिन कुछ इलाकों में आज भी सड़क की स्थिति दयनीय है. गया जिले की एक ऐसी ही टूटी सड़क की मरम्मत की मांग करते हुए लोगों ने धान के पौधे लगा कर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है. इसकी तस्वीर भी सामने आने के बाद यह मामला सूखिर्यों में है. सामने आयी तस्वीर में नजर आ रहा है कि सड़क पर बने गड्ढों में पानी जमा है और कुछ महिलाएं इसी पानी में धान की रोपनी कर रही हैं. इस दौरान सड़क को बैलों से जोता भी जा रहा है.
महिलाओं ने की धान की रोपनी
जानकारी के अनुसार गया के मौनपुर प्रखंड में लोगों ने अपना विरोध जताने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. यहां पुरुषों ने पहले जर्जर सड़क पर हल चलाया और फिर गांव की महिलाओं ने वहां पर धान की रोपनी की है. मोहनपुर प्रखंड सेजोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है. इस सड़क के निर्माण की मांग काफी दिनों सेकी जा रही थी, लेकिन गांव वालों की कोई सुननेवाला नहीं है. हालात यह है कि इस सड़क पर पैदल चलना भी काफी मुश्किल हो गया है. आये दिन यहां हादसे होते रहते हैं. हालांकि अब तक इन हादसों में किसी की जान नहीं गयी है, लेकिन कई लोग हादसे में घायल हो चुके हैं.
Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम
5-6 साल से कुछ ज्यादा ही खराब है सड़क
यही वजह है कि यहां के लोगों ने यह अनूठा प्रदर्शन किया, ताकि सरकार के नुमाइंदों का ध्यान उनकी तरफ जाये. स्थानीय मीडिया से बातचीत में गांव की एक महिला रेखा देवी ने कहा, ‘हम लोग यहां धान रोप रहे हैं. यह सड़क करीब 5-6 साल से कुछ ज्यादा ही खराब है. किसी ने भी इस सड़क को नहीं बनाया. हमलोग को जाने में दिक्कत हो रही है. नेता लोग तो ठीक ही हैं. गरीब आदमी को ना दिक्कत है.’ आमकोला पंचायत के संजय कुमार ने कहा, ‘हम लोग सभी जगह सेहार चुके हैं और अंतिम में यह धान की रोपनी की गई है. सड़क पर धान की रोपनी कर हम लोगों ने तय किया है कि अगर दो महीने के अंदर सड़क को नहीं बनाया गया तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे.’