Bihar News: गया में पिंडदानी बनकर ठहरा था यूपी निवासी चोर, तीर्थयात्री का बैग लेकर भागते धराया
Bihar News: गया में पिंडदानी के वेश में एक चोर यूपी से आकर छिपा था. एक तीर्थयात्री का बैग लेकर भागने के दौरान उसे पकड़ लिया गया. जानिए पूरा मामला...
Bihar News: गया में पितृपक्ष मेला 2024 चल रहा है. बिहार-यूपी समेत देश के अन्य हिस्सों से भी पिंडदानी गयाजी पहुंच रहे हैं. विदेशों से भी तीर्थयात्री पितरों का पिंडदान करने गया आ रहे हैं. गया में हर तरफ पुलिसबलों की विशेष तैनाती की गयी है. तीर्थयात्रियों के ठहरने लिए प्रशासन की ओर विशेष व्यवस्था की गयी है. एक तरफ जहां हजारों तीर्थयात्री रोज गया पहुंच रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर चोर गिरोह भी यहां सक्रिय है. पिंडदानी के वेश में यूपी से आकर भी चोर तीर्थयात्रियों को अपना शिकार बना रहा है. किसी पिंडदानी का बैग तो किसी का मोबाइल चोरी हो गया.
पिंडदानी के वेश में बैग चोरी करता यूपी का युवक गिरफ्तार
बोधगया स्थित निगमा मोनास्टरी में ठहरे पिंडदानियों के साथ रहते हुए एक चोर को पकड़ा गया. पकड़ा गया चोर यूपी के गोंडा के जिला अंतर्गत मोतीगंज थाना क्षेत्र के सोहस मोहिनी गांव के रहने वाले सूरज आजाद है. वह भी अन्य पिंडदानियों की तरह सिर मुंडन करा कर निगमा मोनास्टरी में ठहरा हुआ था. वह निगमा मोनास्टरी के एक कमरे में घूस कर एक बैग की चोरी कर ली. इस दौरान मौके पर मौजूद एक महिला पिंडदानी ने शोर मचा दिया. इसके बाद मौजूद अन्य पिंडदानियों व तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे चोरी किये बैग के साथ पकड़ लिया. बोधगया थाने में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया व जेल भेज दिया गया.
दो पिंडदानियों का मोबाइल फोन हुआ गुम, पुलिस ने ढूंढ़ निकाला
गया पितृपक्ष मेला क्षेत्र में विभिन्न राज्यों से आये दो पिंडदानियों का मोबाइल फोन खो गया. मेला क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे दो पुलिसकर्मियों को एक-एक मोबाइल फोन मिला, तो उन्होंने मोबाइल फोन को विष्णुपद मंदिर के पास स्थित अस्थायी थाना को सौंप दिया. वहां मौजूद महिला पुलिस पदाधिकारी ने छानबीन कर मोबाइल फोन के धारकों को खोजा और उन्हें बुला कर मोबाइल फोन सौंप दिया गया. यह जानकारी शनिवार को एसएसपी आशीष भारती ने दी है.
मेला क्षेत्र में खोये पिंडदानी को 30 मिनट में ढूंढ़ा
पितृपक्ष मेला क्षेत्र के चांद-चौरा मोड़ स्थित पश्चिमी पुलिस शिविर को सूचना मिली कि एक पिंडदानी अपने परिजनों से बिछुड़ गये हैं. इस सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और पीड़ित परिजनों से पूछताछ के आधार पर संबंधित इलाके में पुलिस ने खोजबीन शुरू की. करीब 30 मिनट के अंदर ही उसे पुलिस टीम ने खोजा और परिजनों से मिला दिया. यह जानकारी शनिवार को एसएसपी आशीष भारती ने दी है.