Gaya Junction: गया रेलवे स्टेशन के छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर से गुरुवार को गांजा के साथ एक युवक को आरपीएफ और रेल पुलिस की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार युवक की पहचान यूपी के बाराबंकी के डेमा नामक जगह का रहनेवाला सचिन कुमार के रूप में की गयी है. गिरफ्तार युवक के पास से 6.286 किलोग्राम गांजा पाया गया.
सचिन से की जा रही पूछताछ
गया रेल थाना में गिरफ्तार युवक सचिन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की गई है. इससे देर रात तक पूछताछ जारी है. गिरफ्तार युवक ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह कालेश्वर से गांजा लाया था. वह पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन से गया जंक्शन उतारा था. वह पटना गंजा पहुंचाने का जिम्मेवारी ली थी.
इसे भी पढ़ें: Gaya News : गया-पटना रूट पर ट्रेनों का रेगुलर परिचालन शुरू होने से मिली राहत
सचिन ने पुलिस को क्या बताया
सचिन कुमार ने बताया कि वह पटना जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान रेल पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर ली. इधर, पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों को सुरक्षित पास कराने को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखकर जहां-तहां भाग रहा था. पुलिस को उस पर शक हुआ तो उसे पकड़ा और पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसके बैग को जांच की. जांच के दौरान 6.286 किलो गांजा पाया गया. पुलिस ने तुरंत युवक को गिरफ्तार कर थाने लायी और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. (रोहित कुमार सिंह)
इसे भी पढ़ें: Gaya News : चार साइजों में खादी ग्रामोद्योग की दुकानों में उपलब्ध है तिरंगा