13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया जंक्शन के टिकट काउंटर पर कम हो रही भीड़, यूटीएस एप व वेंडिंग मशीन से रोज 20,000 टिकट हो रहे बुक

रेल यात्रियों में अब तकनीक को लेकर जागरूकता बढ़ी है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गया रेलवे स्टेशन पर रोजाना 20 हजारर टिकटों की बुकिंग यूटीएस एप व वेंडिंग मशीन से हो रही है.

रोहित कुमार सिंह, गया

गया जंक्शन पर यूटीएस एप व टिकट वेंडिंग मशीन से हर दिन 20 हजार रुपये के टिकटों की बुकिंग हो रही है. अब यात्रियों में तकनीकी जागरूकता बढ़ी है. टिकटघर के काउंटर पर न आकर सीधे यूटीएस एप और टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट बुक कर रहे हैं. अब काउंटर पर लंबी कतारों का झंझट भी खत्म हो रहा है. बताया जाता है कि प्रत्येक दिन यूटीएस व टिकट वेंडिंग मशीन से 20 हजार से अधिक टिकटों की बुकिंग हो रही है. गया जंक्शन पर यूटीएस काउंटर के अलावा तीन एटीवीएम मशीन लगायी गयी.

यूटीएस एप में क्या हुआ बदलाव

रेलवे की ओर से हाल में यूटीएस एप को लेकर स्टेशन से दूरी सीमा को समाप्त कर दिया गया. इससे पहले स्टेशन व जंक्शन के 20 किमी के दायरे में ही इस एप से टिकट बुकिंग की सुविधा थी. ऐसे में अब यूटीएस ऑन मोबाइल एप में यात्रा टिकट व प्लेटफॉर्म टिकट दोनों के लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है.

क्या कहते हैं सीपीआरओ

इस संबंध में हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि यूटीएस व टिकट वेंडिंग मशीन से टिकटों की बुकिंग करने के लिए लगातार यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया है. इसी का फल है कि आज हर रोज 20 हजार से अधिक मशीन व यूटीएस से टिकट की बुकिंग हो रही है. जरूरत पड़ने पर गया रेलवे स्टेशन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट वेंडिंग मशीन लगायी जायेगी.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी ने की मनेर के लड्डू की तारीफ, डिमांड हुई दोगुनी, बिक्री में 30-40 किलो का उछाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें