18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News: रोज डे के साथ कल शुरू होगा वेलेंटाइन वीक, 10 हजार पीस गुलाब फूल के कारोबार की संभावना

Gaya News: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत शुक्रवार से होगी. दुनिया के अधिकतर कपल और युवा वेलेंटाइन वीक को जश्न के रूप में मनाते हैं. रोज डे के दिन गया में 10 हजार पीस गुलाब फूल बिकने की संभावना है.

Gaya News: प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर शुभकामना, बधाई और प्रेम का इजहार करने की परंपरा विश्व के कई देशों में वर्षों से चली आ रही है. वैलेंटाइन वीक एक सप्ताह तक मनाया जाता है. सात फरवरी को रोज डे के साथ यह त्योहार शुरू व 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ संपन्न होगा. दुनिया के अधिकतर कपल और युवा वेलेंटाइन वीक को जश्न के रूप में मनाते हैं. वर्तमान समय में बढ़ती महंगाई के कारण अधिकतर लोग गुलाब का फूल, ग्रीटिंग्स कार्ड व अन्य उपहार की वस्तुओं को देकर वैलेंटाइन डे पर प्रेम का इजहार कर रहे हैं. हालांकि ग्रीटिंग्स कार्ड के कारोबारी पीके जैन ने कहा कि मोबाइल फोन के आने से अब अधिकतर लोग व्हाट्सएप, टेलीफोन, एसएमएस व अन्य डिजिटल माध्यम से वैलेंटाइन डे की बधाई प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को दे रहे हैं. इसके कारण ग्रीटिंग्स कार्डों की बिक्री अब नहीं के बराबर हो रही है. वहीं फूलों के कारोबारी रवि मधुकर ने बताया कि आवक अधिक होने से वैलेंटाइन डे पर गुलाब के फूल 10 से 25 रुपये तक प्रति पीस बिक रहा है. उन्होंने बताया कि पूरे शहर में वैलेंटाइन डे पर करीब 10 हजार पीस गुलाब फूल के कारोबार होने की संभावना है.

Whatsapp Image 2025 02 06 At 7.37.08 Pm
Gaya news: रोज डे के साथ कल शुरू होगा वेलेंटाइन वीक, 10 हजार पीस गुलाब फूल के कारोबार की संभावना 3

संत वैलेंटाइन की स्मृति में मनाया जाता है वेलेंटाइन वीक

ओरिया ऑफ जैकोबस डी वॉरिजिन पुस्तक के अनुसार संत वैलेंटाइन की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है. पुस्तक के अनुसार 14 फरवरी 269 को संत वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया गया था. तब से विशेषकर दुनिया के अधिकतर देशों के युवा युवा व कपल लोग वेलेंटाइन डे व वेलेंटाइन वीक मनाते आ रहे हैं.

Whatsapp Image 2025 02 06 At 7.37.08 Pm 2
Gaya news: रोज डे के साथ कल शुरू होगा वेलेंटाइन वीक, 10 हजार पीस गुलाब फूल के कारोबार की संभावना 4

सात अलग-अलग दिनों में अलग अलग तरीके से प्रेम का लोग करते हैं इजहार

सात फरवरी- रोज डे- वैलेंटाइन वीक के पहले दिन सात फरवरी को रोज डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे को गुलाब फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. गुलाब का रंग भी उनके पीछे की भावनाओं को परिभाषित करता है. यदि कोई अपने प्रिय को लाल गुलाब भेंट करता है तो यह प्रेम की भावना को दर्शाता है. जबकि पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक है.

आठ फरवरी- प्रपोज डे- वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन आठ फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता. इस दिन लोग अपने साथी या किसी ऐसे व्यक्ति के प्रति अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं, जिनसे वह दोस्ती की तमन्ना रखते हैं.

नौ फरवरी- चॉकलेट डे- वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन नौ फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने जीवन की सारी कड़वाहट भूल कर मीठे व स्वादिष्ट चॉकलेट का आदान-प्रदान करते हैं.

10 फरवरी- टेडी डे- वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट कर अपना प्रेम प्रदर्शित करते हैं.

11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है. इस दिन रिश्तों को मजबूत बनाने व सुख-दुख में साथ रहने का वादा कर लोग अपना प्रेम प्रदर्शित करते हैं.

वैलेंटाइन वीक के छठे दिन 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है. इस दिन लोग अपनों को गले लगाकर व सारे गिले-शिकवे भूल उन्हें सांत्वना देते हैं.

13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी युगल किस कर प्यार का इज़हार करते हैं.

वेलेंटाइन वीक के आखिरी दिन 14 फरवरी को लोग एक-दूसरे से हर्षोल्लास के साथ वैलेंटाइन डे की खुशियां मनाते हैं.

(रिपोर्ट : गया से नीरज कुमार)

इसे भी पढ़ें: Bihar Airport: बिहार को जल्द मिलेगा एक और एयरपोर्ट, महानगरों में जाना हो जायेगा आसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें