23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया से हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन रवाना, पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाई हरी झंडी

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक साथ छह वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है. इसी क्रम में गया वासियों को तीन वंदे भारत ट्रेन का सौगात मिला है. इसी क्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम ने गया से हावड़ा वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिए हैं.

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक साथ छह वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है. इसी क्रम में गया वासियों को तीन वंदे भारत ट्रेन का सौगात मिला है. यह ट्रेन गया से हावड़ा, वाराणसी से देवघर, टाटा से पटना के लिए चलेगी. इस ट्रेन को प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस मौके पर गया के सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, गया के पूर्व सांसद हरि मांझी सहित गया के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता कार्यकर्ता रेलवे के पदाधिकारी मौजूद थे.

सुरक्षा में लगे थे आरपीएफ के अधिकारी

इस मौके पर गया जंक्शन पर आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम द्वारा सुरक्षा की देखरेख किया गया. इसकी मॉनिटरिंग डीडीयू मंडल के आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने किया. डॉग स्क्वायड की टीम ने वंदे भारत ट्रेन के सभी कोंच में सुरक्षा के लिए जांच भी की.

Also Read: अब गया से हावड़ा जाना हुआ आसान, 18 सितंबर से चलेगी वंदे भारत, जानें टाइम टेबल और रूट

स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने क्या कहा?

Jitan Ram Manjhi
केंद्रीय मंत्री जितन राम मांझी और साथ में गणमान्य लोग

इस संबंध में केंद्रीय मंत्री सह गया सांसद जीतन राम ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की और उन्नति हो रही है.इस कड़ी में गया जी का रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण कर विकाश किया जा रहा है. देश वासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात दी है. आज गया से कोलकाता के बीच मिनी हाई स्पीड ट्रेन का उद्घाटन के मौके पर यहां पर शामिल हुए हैं. ट्रेन को गया और हावड़ा के बीच चलने से आने जाने वाले यात्रियों के समय में कमी आयेगी जिससे लोगों को सहूलियत होगी.

देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे रवाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें