बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही को इजराइल सरकार की ओर से इजराइल में आयोजित होनेवाली पांच दिवसीय (21 से 25 जुलाई) अति विशिष्ट कुलपति प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने का आमंत्रण प्राप्त हुआ है. इस आशय का आमंत्रण पत्र भारत में इजरायल के राजदूत नेओर गिलोन की ओर से मगध विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ है. प्रतिनिधि मंडल में भारत के चुनिंदा विश्वविद्यालयों के कुलपति व अति प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रमुख शामिल होंगे. इस उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मुख्य उद्देश्य भारत और इजरायल के मध्य सार्थक सहयोग व संवाद को बढ़ावा देना है. प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से कुलपति एवं संस्थाओं के प्रमुख इजरायल के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर इजराइल के समृद्ध सांस्कृतिक और शैक्षणिक विरासत से परिचित होंगे. साथ ही, दोनों देशों के मध्य शैक्षणिक सहयोग व संबंधों को बढ़ावा देने की गतिविधियों पर सार्थक विमर्श किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल का एक अन्य मुख्य उद्देश्य दोनों देश के समुदायों के मध्य सार्थक संवाद स्थापित करना है. कार्यक्रम के लिए कुलपति को राज्य सरकार व कुलाधिपति कार्यालय द्वारा अनुमति प्राप्त हो गयी है. कार्यक्रम का समस्त व्यय इजराइल सरकार द्वारा वहन किया जायेगा. इस अति प्रतिष्ठित शैक्षणिक भ्रमण प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से मगध विश्वविद्यालय वैश्विक पटल पर अपनी पहचान सुनिश्चित करेगा. विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, छात्रों, पदाधिकारी व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने कुलपति के इस यात्रा में शामिल होने पर अपार हर्ष व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है