सब्जी लोडेड ट्रक पलटा, बचे चालक-खलासी
थाना क्षेत्र के अकौना गांव से पश्चिम पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार को दोपहर बाद सब्जी लोड ट्रक के पलट जाने से चालक व खलासी बाल-बाल बच गये.
फोटो-गया-आमस-01- अकौना गांव के समीप जीटी रोड किनारे पलटी ट्रक
आमस. थाना क्षेत्र के अकौना गांव से पश्चिम पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार को दोपहर बाद सब्जी लोड ट्रक के पलट जाने से चालक व खलासी बाल-बाल बच गये. उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से पत्ता गोभी लोड करके बंगाल के आसनसोल जा रहे ट्रक के चालक मो इमरान व खलासी मो जहीर ने बताया कि अचानक स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण ट्रक जीटी रोड किनारे पलट गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज बारिश हो रही थी और ओवरटेक के चक्कर में ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने की आवाज सुन कर स्थानीय लोग दौड़ पड़े और चालक व खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है