प्रचंड गर्मी की मार से सूख रहे सब्जी-फल, बाजार में घटी आवक
इन दिनों मौसम प्रचंड रूप धारण करता जा रहा है. सबसे अधिक परेशानी में किसान हैं. कड़ी धूप व लहर की वजह से सब्जी व फल तेजी से सूख रहे हैं. मार्केट में सब्जी व मौसमी फलों की आवक घट गयी है.
गया. गया प्रचंड गर्मी व कड़ाके की सर्दी के लिए राज्य में शुमार है. इन दिनों लगातार चिलचिलाती धूप, गर्म पछुआ हवा के बहने से मौसम प्रचंड रूप धारण करता जा रहा है. धरती पूरी तरह तप रही है, लोग बेशुमार गर्मी से बेहाल हैं. इस दौरान सबसे अधिक परेशानी में किसान हैं. कड़ी धूप व लहर की वजह से सब्जी व फल तेजी से सूख रहे हैं. हर रोज पटवन के बाद दूसरे दिन भर में खेतों में दरारें पड़ जा रही हैं. मार्केट में सब्जी व मौसमी फलों की आवक घट गयी है. इससे हरी सब्जियों व मौसमी फलों के दाम में प्रति किलो या प्रति पीस पांच से 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. सब्जी विक्रेता भवानी गुप्ता व संयम कुमार ने बताया कि मौसम की मार से मार्केट में सब्जियों की आवक घट गयी है. मौसमी फलों में खीरा, ककड़ी, तारबूज का भी यही हाल है. इनके भी आवक घटने से चार-छह दिन पहले की बिक्री रेट में इजाफा हुआ है. प्रति किलो पांच से 10 रुपये कीमत बढ़ गयी है. इधर तेज लू की वजह से सुबह साढ़े 10 बजे के बाद से ही सड़कों पर वीरानी जैसी छाने लग रही है. कड़ी धूप व लहर में कोई बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. यहां तक कि ऑटो, टोटो व रिक्शा भी कम ही दौड़ रहे हैं. सिर्फ कारें दौड़ लगाती देखी जा रही हैं. मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि इस सप्ताह 44 डिग्री के पार तक जायेगा अधिकतम तापमान. रविवार को गया का अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि शनिवार को अधिकतम 42.0 डिग्री व न्यूनतम 25.4 डिग्री सेल्सियस था. अब तक का सबसे अधिक तापमान गया में 26 अप्रैल को रहा जब अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है