गया एयरपोर्ट पर वाहन पार्किंग प्रणाली सेवा शुरू

छह मिनट से ज्यादा ठहरने पर लगेगा शुल्क

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 11:22 PM
an image

छह मिनट से ज्यादा ठहरने पर लगेगा शुल्क

बोधगया़

गया हवाई अड्डा के डायरेक्टर बांगजीत साहा ने सोमवार को स्वचालित पार्किंग सेवा का उद्घाटन किया. हवाई अड्डे और पार्किंग के भीतर तीन निर्दिष्ट बिंदुओं पर टाइम स्टांपिंग होगी. इसमें वाहन को प्रवेश बिंदु पर मैप किया जायेगा और यात्रियों को छोड़ने या वापस लेने के लिए हवाई अड्डे परिसर में प्रवेश के लिए छह मिनट का समय दिया जायेगा. अगर, वाहन छह मिनट के भीतर हवाई अड्डे के निकास को पर नहीं करता है, तो उससे पार्किंग शुल्क लिया जायेगा. इसके अलावा अगर वहां एयरपोर्ट के पार्किंग क्षेत्र में प्रवेश करता है, तो पार्किंग में बताये गये समय के आधार पर शुल्क लागू होगा. सुविधा बढ़ाने और निर्बाध अनुभव प्रदान करने के लिए पार्किंग प्रणाली फास्टटैग टेक्नोलॉजी के साथ एकीकृत किया गया है. इससे त्वरित निकास की सुविधा मिलेगी. एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि गया हवाई अड्डे के स्वचालित पार्किंग रेट अलग-अलग गाड़ियों के लिए अलग-अलग तय किया गया है. इसमें बस व ट्रक के लिए 30 मिनट तक के लिए 170 रुपये और 30 मिनट से 120 मिनट तक के लिए 250 रुपये निर्धारित है. इसी तरह प्रीमियम कार पार्क के लिए 75 और 80 रुपये, कॉमर्शियल कार के लिए 65 व 130 रुपये, टेंपो, मिनी बस, एसयूवी के लिए 60 व 80 रुपये, कॉमर्शियल कार के लिए 50 व 100 रुपये, प्राइवेट कार के लिए 30 व 40 रुपये, कॉमर्शियल कार जो एयरपोर्ट अथॉरिटी से लाइसेंस प्राप्त होगा, उसे 20 व 35 रुपये, जबकि दो चकिया वाहनों के लिए 10 व 15 रुपये का रेट निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version