वाहन ने बुजुर्ग को रौंदा, मौत
गया न्यूज : करियादपुर गांव की घटना, ग्रामीणों ने वाहन को किया क्षतिग्रस्त
गया न्यूज : करियादपुर गांव की घटना, ग्रामीणों ने वाहन को किया क्षतिग्रस्त
फतेहपुर.
करियादपुर-बंधुआ सड़क मार्ग के करियादपुर गांव के पास सड़क हादसे में स्थानीय निवासी 72 वर्षीय मदन मालाकार की मौत हो गयी. पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन को जब्त कर लिया. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की देर रात मदन मालाकार सड़क किनारे शौच कर रहे थे. इसी दौरान झारखंड नंबर तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. मदन मालाकार की मौत हो गयी. टक्कर की आवाज सुनकर जुटे ग्रामीणों ने भाग रहे चारपहिया वाहन का पीछा किया. ग्रामीणों को आता देख चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि चालक काफी तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मदन मालाकार काफी दूर जा गिरे थे.ग्रामीणों को कराया शांत
इसकी सूचना पर एसआइ ओमशंकर ओझा व सोनू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया. देर रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया. चारपहिया वाहन को पुलिस जब्त कर थाना ले आयी. इस बाबत थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि वाहन पर अंकित नंबर से वाहन मालिक और चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
