राज्यपाल से कुलपति ने की मुलाकात
एमयू के शैक्षणिक सत्र का नियमित कराने को लेकर दी जानकारी
एमयू के शैक्षणिक सत्र का नियमित कराने को लेकर दी जानकारी बोधगया़ मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही ने राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से उनके जन्मदिन के अवसर पर शिष्टाचार मुलाकात की. इस अवसर पर कुलपति प्रो शाही ने कुलाधिपति को मगध विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया और विश्वविद्यालय के अकादमिक सत्र नियमित करने के लिए किये जा रहे निरंतर प्रयास को विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि एक साल में साठ से अधिक परीक्षाओं का आयोजन व संचालन किया जा चुका है व बहुत जल्द मगध विश्वविद्यालय का अकादमिक सत्र नियमित हो जायेगा. मगध विश्वविद्यालय इस वर्ष नैक के मूल्यांकन को लेकर भी अग्रसर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है