शेरघाटी. प्रखंड के चिताब कला गांव में महिलाओं के साथ मारपीट किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि छह-सात लोग मिलकर महिलाओं व युवतियों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट कर रहे हैं. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद शेरघाटी थाने की पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन की है. साथ ही पीड़ित महिला शर्मिला देवी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आइपीएस अधिकारी सह थानाध्यक्ष शिवम धाकड़ ने बताया कि पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी मदन पाठक, चंदन पाठक, कुंदन पाठक, आनंद पाठक, रेणु देवी, अनु देवी व मंटू मिश्रा आदि ने मिलाकर मारपीट की है. उन्होंने बताया कि पड़ोसी उनकी जमीन में जबरदस्ती बाउंड्री का निर्माण कर रहे थे. मना करने के बाद मारपीट करने लगे. इस घटना में 18 वर्षीय राखी कुमारी व 15 वर्षीय रीमा कुमारी के साथ 60 वर्षीय अनुसूईया देवी घायल हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिलाओं के साथ मारपीट की इस घटना में शामिल लोगों को छोड़ा नहीं जायेगा. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है