Loading election data...

हुसैनगंज गांव में सांप के काटने से ग्रामीण की हुई मौत

प्रखंड क्षेत्र के हुसैनगंज गांव निवासी अरुण कुमार की गुरुवार की देर रात सांप के काटने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 6:42 PM

बांकेबाजर. प्रखंड क्षेत्र के हुसैनगंज गांव निवासी अरुण कुमार की गुरुवार की देर रात सांप के काटने से मौत हो गयी. इस संबंध में अरुण कुमार के रिश्तेदारों ने बताया कि गुरुवार की शाम अरुण कुमार अपने खेत में धान की फसल देखकर घर लौटे व रात में खाना खाने के बाद सो गये और तब तक सांप के काटने का तनिक भी एहसास नहीं हो पाया था. रात करीब 12 बजे इनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो आनन फानन में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांकेबाजार में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिवारों में हाहाकार मच गया. अरुण कुमार का शव हुसैनगंज गांव पहुंचे ही पूरे गांव के सन्नाटा पसर गया. सुबह में जब रिश्तेदारों ने देखा कि इनके बायें पैर के तलवे में सांप के काटने के निशान हैं. इसी कारण से इनकी मौत हो गयी है. इस मौके पर ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ के प्रखंड अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ विजय कुमार दांगी, सम्यक अस्पताल गया के डायरेक्टर राेशन कुमार पवन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामबरन कुमार, मुखिया रघुनाथ यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण और रिश्तेदार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version