डुमरिया. डुमरिया-इमामगंज मुख्य मार्ग भदवर थाना क्षेत्र के नंदई पंचायत अंर्तगत बेनीनगर गांव के समीप मंगलवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बेनीनगर गांव निवासी कुलदीप बसखोर (45 वर्ष) के रूप में हुई. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र मनीष कुमार एवं ग्रामीणों के द्वारा बताया कि कुलदीप बसखोर अपने घर के समीप सड़क पार कर रहे थे कि गया से डुमरिया के लिए आ रही एक तेज रफ्तार की यात्री बस की चपेट में आ गये, जिससे दुर्घटना हो गयी. गाड़ी धक्का मार वहां से फरार हो गयी. मनीष कुमार ने आगे बताया कि गाड़ी से टक्कर होने के बाद मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ उनके घर पर एकत्रित हो गयी. इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं घटना की सूचना पाकर स्थानीय पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी हासिल की व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया. भदवर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि बेनीनगर गांव के रहनेवाले कुलदीप बसखोर की मौत सड़क दुर्घटना में एक बस की चपेट में आने से हो गयी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई है, उस गाड़ी का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है