बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने पावर हाउस का किया घेराव
प्रखंड में रेलवे लाइन के पूर्वी छोर में बिजली की समस्या को लेकर दुकानदारों ने दुकानों को बंद रखा. हजारों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने पावर हाउस के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया.
टनकुप्पा . प्रखंड में रेलवे लाइन के पूर्वी छोर में बिजली की समस्या को लेकर दुकानदारों ने दुकानों को बंद रखा. हजारों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने पावर हाउस के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि बीते दो माह से बिजली कार्यालय में पदस्थापित जेइ व लाइन मैन की लापरवाही के कारण बिजली की आपूर्ति सही से नहीं हो रही है. कई बार संबंधित अधिकारियों से समस्या का निदान करने के लिए मौखिक व लिखित आवेदन देकर थक गये. बावजूद समस्या का कोई निदान नहीं होने पर स्वतः आंदोलन किया. इस दौरान विरोध में दुकानदारों ने दुकानें बंद रखीं. बीते कई माह से भीषण गर्मी पड़ने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलना पड़ रही है. बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग रात भर जागकर बिताने को मजबूर हैं. इसके अलावा कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है. पूर्वी छोर पर प्रखंड कार्यालय, थाना, अस्पताल, विद्यालय, डाकघर व बैंक आदि संचालित हैं. इन जगहों पर बिजली की समस्या से सभी कार्य प्रभावित है. बिजली कार्यालय के घेराव की सूचना पाकर वजीरगंज के कनीय अभियंता अमित कुमार, थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पहुंचे व ग्रामीणों की समस्या को सुना. अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अब आप सभी को नियमित बिजली मिलेगी. बरसात में तकनीकी खराबी आने से व्यवधान उत्पन्न हुआ होगा. उसे ठीक कर लिया गया है. अधिकारियों के आश्वासन से ग्रामीण संतुष्ट होकर प्रदर्शन को समाप्त किया. प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व विनोद सिंह, झलक सिंह, सौरभ कुमार सिंह, सचिन सिंह, नरेश वर्मा, सरपंच भानु प्रताप सहित अन्य लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है