गया शहर के आसपास के गांवों का होगा विकास, सर्वे का काम जारी
शहरी निकाय क्षेत्र के आसपास के एरिया को आयोजना क्षेत्र में शामिल कर विकसित बनाने की कवायद नगर निगम की ओर से जोर-शोर से शुरू की गयी है. विभाग की ओर से फिलहाल आयोजन क्षेत्र को विकसित करने के लिए एक एजेंसी द्वारा सर्वे कराया जा रहा है.
गया. शहरी निकाय क्षेत्र के आसपास के एरिया को आयोजना क्षेत्र में शामिल कर विकसित बनाने की कवायद नगर निगम की ओर से जोर-शोर से शुरू की गयी है. विभाग की ओर से फिलहाल आयोजन क्षेत्र को विकसित करने के लिए एक एजेंसी द्वारा सर्वे कराया जा रहा है. इस पर निगरानी रखने के लिए नगर निगम में अलग से एक पदाधिकारी व सिटी मैनेजर को नोडल अधिकारी बनाया गया है. समय-समय पर नगर आयुक्त बैठक कर उनके कामों की विस्तृत जानकारी लेते रहती हैं. कुछ कमी नजर आने पर इन्हें अलग से निर्देश भी दिया जाता है. फिलहाल मानपुर व नगर प्रखंड के गांवों में इकॉनोमी, पार्किंग, लैंड यूज, लोगों के जीवनस्तर आदि का सर्वे किया जा रहा है. विभाग की योजना है कि शहर के आसपास के इलाकाें को भी विकसित किया जाये. नगर निगम के आसपास के 162 रेवन्यू विलेज इस आयोजना में शामिल किये गये हैं. इसमें अब तक 21 विलेज का डाटा सर्वे कर रही एजेंसी को नहीं मिल सका है. इसमें बोधगया नगर पंचायत के आसपास के गांवों को छोड़ दिया गया है. इसके बाद नगर प्रखंड के ज्यादातर क्षेत्र को इसमें शामिल किया गया है. निगम से मिली जानकारी के अनुसार, निगम के साथ आसपास के ग्रामीण इलाका में योजनाबद्ध विकास के लिए डीपीआर भी तैयार की जायेगी. इसके बाद यहां पर भी शहर की तरह ही बसावट को व्यवस्थित किया जायेगा, ताकि आनेवाले समय में विकास योजनाओं को पूरा करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं सामने आये. आयोजना क्षेत्र को विकसित बनाने के लिए मानपुर के 49 व नगर प्रखंड के 73 रेवन्यू विलेज में सर्वे का काम किया जा रहा है. इसमें यहां के लोगों के इकोनॉमी, पार्किंग, लैंड यूज, लोगों का स्टेटस जांच आदि का सर्वे प्रमुखता से हो रहा है. इसमें एजेंसी को 20 विभागों से सहयोग लेना है. इसमें कई विभाग से सहयोग फिलहाल लिया जा रहा है. इसमें शिक्षा, कृषि, ग्रामीण विकास आदि विभाग से सहयोग मिलने लगा है. सर्वे का काम नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से कोलकाता के स्टेसेलाइट एजेंसी को सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है