Loading election data...

शेरघाटी में मतदान का प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद

आज सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी. गुरुवार को रंगलाल उच्च विद्यालय में इवीएम वितरण केंद्र का जायजा लेने डीएम डॉ त्यागराजन पहुंचे. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर कर्मियों को रवाना कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 10:25 PM

शेरघाटी. आज सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी. गुरुवार को रंगलाल उच्च विद्यालय में इवीएम वितरण केंद्र का जायजा लेने डीएम डॉ त्यागराजन पहुंचे. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर कर्मियों को रवाना कर दिया गया है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें. पिछली बार के अनुपात में इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ने की संभावना है. मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. आइजी क्षत्रनील सिंह, एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने रवानगी स्थल पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. अधिकारियों ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. भयमुक्त शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस काम कर रही है. मतदान में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी है. विदित हो कि शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 82 हजार 48 मतदाता हैं. इसमें एक लाख 45 हजार 978 पुरुष व एक लाख 36 हजार छह महिलाएं व नौ ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. चुनावी समर में 14 उम्मीदवार हैं. जिनके लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. विधानसभा के लिए 34 सेक्टर बनाये गये हैं. 305 मतदान केंद्र में 25 अति संवेदनशील, 40 नक्सल प्रभावित, नगर परिषद शेरघाटी को आदर्श मतदान केंद्र एवं प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल को पिंक बूथ बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version