Loading election data...

इवीएम खराब होने के कारण लेट से मतदान शुरू

इवीएम खराब होने के कारण लेट से मतदान शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 11:30 PM

बोधगया़ बोधगया क्षेत्र में शुक्रवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. सुबह से ही वोटर संबंधित बूथों पर पहुंच गये और अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किये. ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह व दोपहर बाद ज्यादा बूथों पर ज्यादा भीड़ देखी गयी, जबकि शहरी क्षेत्रों में दिनभर वोटरों का आना-जाना लगा रहा. इस दौरान गया सदर के एएसडीएम आदित्य श्रीवास्तव व बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह भ्रमणशील देखे गये. बोधगया शहरी क्षेत्र के बूथों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी अधिकारियों की गाड़ियां दौड़ती रहीं. इस बीच बोधगया के बूथ संख्या 13 अमवां गांव में इवीएम में खराबी के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद मतदान शुरू हुआ. एएसडीएम व बोधगया बीडीओ ने पहुंच कर इवीएम को दुरुस्त कराया. उधर, बूथ संख्या 28 अतिया गांव में भी मतदान के अंतिम क्षण में लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. लोगों का कहना था कि लाइन में लगे होने के बाद भी समय खत्म होने का हवाला देकर दो बुजुर्गों को वोट नहीं डालने दिया गया. हालांकि, इस संबंध में बोधगया के बीडीओ ने बताया कि सूचना मिलने पर इसकी जानकारी ली गयी, तब पता चला कि इवीएम को सील किये जाने के बाद दो लोग वोट करने पहुंचे थे. बीडीओ के साथ ही मगध विवि व चेरकी थानाध्यक्ष ने बताया कि कहीं से किसी तरह का विवाद नहीं है. बोधगया बीडीओ ने बताया कि बोधगया क्षेत्र में 56 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ.

Next Article

Exit mobile version