Gaya News: नक्सली इलाकों में प्रशासन की बड़ी कामयाबी, आजादी के बाद पहली बार हुआ ये काम

Gaya News: इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में आजादी के बाद पहली बार शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. इससे पहले नक्सलियों की व्याज से इस क्षेत्र में तीन या चार बजे तक ही वोट डाले जाते थे.

By Anand Shekhar | November 15, 2024 7:56 PM

प्रमोद कुमार, Gaya News: देश की आजादी के बाद पहली बार गया जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में शाम छह बजे तक मतदान हुआ. विधानसभा क्षेत्र के 29 बूथों पर यह नजारा पहली बार देखने को मिला और प्रशासन भी अपनी सफलता से काफी उत्साहित है. शांतिपूर्ण मतदान से लोगों का विश्वास भी बढ़ा है. इससे पहले जब भी चुनाव होते थे तो नक्सलियों के डर से अतिसंवेदनशील बूथों पर दोपहर तीन बजे तक और संवेदनशील बूथों पर शाम चार बजे तक ही मतदान होता था. इस बीच बदलते माहौल में जिला प्रशासन ने शाम छह बजे तक मतदान कराकर मिसाल कायम की है.

एसपी और डीएम को उड़ाने की हो चुकी है कोशिश

इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव का इतिहास खतरनाक रहा है. कई दशकों से एमसीसी और अब भाकपा-माओवादी संगठनों से जुड़े हथियारबंद दस्तों ने चुनाव में खूब खून-खराबा किया है. 2005 के विधानसभा चुनाव में नक्सलियों ने बांके बाजार से आगे शंकरपुर-दीघासीन गांव के बीच सुलगाही पहाड़ी के पास गया के तत्कालीन डीएम चैतन्य प्रसाद और पुलिस अधीक्षक संजय सिंह की सरकारी गाड़ी उड़ाकर हत्या करने की कोशिश की थी. लेकिन, किस्मत से दोनों बच गए थे.

यहां पूर्व सांसद की हो चुकी है हत्या

चुनाव के दौरान ही मैगरा बाजार के विकुआ कलां रोड पर नक्सलियों ने प्रत्याशी और पूर्व सांसद राजेश कुमार समेत पांच लोगों की हत्या कर दी थी. इसके अलावा ऐसी सैकड़ों घटनाओं को देखते हुए हर चुनाव में जिला प्रशासन नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक मतदान कराता रहा, ताकि मतदान खत्म होने के बाद चुनाव कर्मियों को दिन के उजाले में वहां से सुरक्षित निकाला जा सके.

पहली बार शाम 6 बजे तक हुआ मतदान

नक्सल प्रभावित इस इलाके का माहौल अब बदलने लगा है. इसी वजह से पहली बार जिला प्रशासन ने 29 बूथों पर शाम छह बजे तक मतदान कराने का फैसला लिया और इसमें काफी सफलता भी मिली. अब उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा बूथों पर शाम छह बजे तक मतदान होगा.

इन बूथों पर शाम छह बजे तक पड़े वोट

  • बांकेबाजार प्रखंड के प्राथमिक उच्च विद्यालय चांदपुर
  • बांकेबाजार प्रखंड के सामुदायिक विकास भवन जलालपुर
  • बांकेबाजार प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालासोत
  • बांकेबाजार प्रखंड के सामुदायिक विकास भवन कोयरिया टंडवा
  • बांकेबाजार प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय टंडवा
  • प्राथमिक विद्यालय बांकेबाजार (पूर्वी भाग)
  • प्राथमिक विद्यालय बांकेबाजार (पश्चिम भाग)
  • बांकेबाजार प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर
  • बांकेबाजार प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय गोइठा
  • बांकेबाजार प्रखंड के मध्य विद्यालय भलुहार (पूर्वी भाग)
  • बांकेबाजार प्रखंड के मध्य विद्यालय भलुहार (पश्चिमी भाग)
  • डुमरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय मैगरा
  • डुमरिया प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय मैगरा
  • डुमरिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नंदई
  • डुमरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय डुमरिया
  • डुमरिया प्रखंड के जनता उच्च विद्यालय डुमरिया
  • डुमरिया प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय डुमरिया
  • इमामगंज प्रखंड के 12 बूथ पर सुबह सात से शाम छह बजे तक वोट डाले गये. जिसमें बूथ संख्या 111, 112, 116, 117, 118, 119, 120, 122, 123, 124, 197 एवं 199 शामिल हैं.

Also Read : महानंदा नदी के कटाव से बेलगच्छी गांव के दर्जनों परिवार हो चुके हैं विस्थापित

Also Read: बिरसा मुंडा की जयंती पर रतनपुरा गांव में ग्राम सभा आयोजित

Next Article

Exit mobile version