जिले में 2916 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान, आज पोलिंग पार्टियों को सौंपी जायेगी इवीएम

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 19 अप्रैल को जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में 2916 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. गया लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 13 हजार 183 मतदाता अपने-अपने वोट का प्रयोग करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:02 PM

गया. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 19 अप्रैल को जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में 2916 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. गया लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 13 हजार 183 मतदाता अपने-अपने वोट का प्रयोग करेंगे. वहीं, औरंगाबाद लोकसभा चुनाव को लेकर गया जिले में अधीन आनेवाले गुरुआ, टिकारी व इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में नौ लाख 23 हजार 52 मतदाता अपने-अपने वोट का प्रयोग करेंगे. बुधवार को जिले के चार स्थानों पर बनाये गये सेंटरों पर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम डॉ त्यागराजन की मौजूदगी में विधानसभावार पोलिंग बूथ के लिए बनाये गये चुनावकर्मियों का पार्टी मिलान व पुलिस टैग किया गया. गुरुवार को इवीएम का वितरण पोलिंग पार्टियों के बीच किया जायेगा. वहीं, डीएम व एसएसपी की मौजूदगी में चुनाव प्रेक्षक ने पारा मिलिटरी फोर्स से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक की और वोटिंग के दिन सुरक्षा से जुड़े हर पहलुओं पर विचार-विमर्श किया. साथ ही आवश्यक निर्देश दिया. इधर, डीएम ने बताया है कि स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर गया जिले में आनेवाले नौ विधानसभा क्षेत्रों को 49 जोन में विभक्त करते हुए जोनल दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. डीएम ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुआ विधानसभा में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में डीआरडीए के निदेशक शिवकुमार पंडित व बीडीओ मनीष कुमार, शेरघाटी विधानसभा में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में एसडीओ शारा अशरफ व शेरघाटी बीडीओ स्नेहिल आनंद, इमामगंज विधानसभा में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में एडीएम विभागीय जांच राजीव व इमामगंज बीडीओ राजेश कुमार, बाराचट्टी विधानसभा में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में भूमि सुधार उपसमाहर्ता रंजीत कुमार रंजन व बाराचट्टी बीडीओ पंकज कुमार, बोधगया विधानसभा में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में एडीएम परितोष कुमार व बोधगया बीडीओ कुमुद रंजन, गया शहर विधानसभा में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव व नगर बीडीओ संतोष कुमार सिंह, टिकारी विधानसभा में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में टिकारी एसडीओ सुजीत कुमार व टिकारी बीडीओ नीरज आनंद, बेलागंज विधानसभा में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में डीडीसी विनोद दूहन व बेलागंज बीडीओ डॉ राघवेंद्र कुमार शर्मा व वजीरगंज विधानसभा में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर दिलीप कुमार ध्वज व वजीरगंज बीडीओ रविशंकर कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर गठित कम्यूनिकेशन टीम के नोडल पदाधिकारी के रूप में वरीय उपसमाहर्ता टोनी कुमारी व वरीय उपसमाहर्ता आश्ना को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

Next Article

Exit mobile version