आंधी से कमजोर दीवार गिरी, दबने से युवती की मौत
प्रखंड के कोंच माना बिगहा में मंगलवार की दोपहर मिट्टी की कच्ची दीवार के नीचे दबकर 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी.
कोंच. प्रखंड के कोंच माना बिगहा में मंगलवार की दोपहर मिट्टी की कच्ची दीवार के नीचे दबकर 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को आयी तेज आंधी में युदल दास की मिट्टी की दीवार कमजोर पड़ गयी, जो दोपहर में अचानक भरभरा कर गिर पड़ी. इसके नीचे आकर युदल दास की पुत्री सवीरी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में परिवारवालों ने घायल लड़की को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया. बीडीओ विपुल भारद्वाज ने बताया कि दीवार के नीचे दबकर लड़की की मौत की सूचना प्राप्त हुई है. पोस्टमार्टम के उपरांत उसके परिजनों को सरकार की योजना के अनुरूप मदद की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है