मानपुर में महिला वार्ड पार्षद ने ट्रेन से कट कर की आत्महत्या
गया-किऊल रेलखंड पर मानपुर व पैमार रेलवे स्टेशन के बीच हरली गांव के समीप शनिवार की सुबह 35 वर्षीय महिला ने ट्रेन से कटकर जान दे दी.
मानपुर. गया-किऊल रेलखंड पर मानपुर व पैमार रेलवे स्टेशन के बीच हरली गांव के समीप शनिवार की सुबह 35 वर्षीय महिला ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. महिला के दो भागों में बंटे शव को उसके परिवारवाले लेकर चले गये. मृतका की पहचान गेरे पंचायत के करमन चक गांव की रहनेवाली 35 वर्षीय कौशल्या देवी के रूप में की गयी. उन्होंने पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य के पद पर चुनावी जीत दर्ज की थी. इधर, आत्महत्या के मामले में स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चा है, हालांकि परिजनों से इस बारे में अब तक कुछ भी खुलासा नहीं किया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मानपुर में नवादा की तरफ हमसफर ट्रेन अप लाइन में जा रही थी. ट्रेन आते देख महिला पटरी पर लेट गयी. आत्महत्या की जानकारी पाते ही उसके परिवारवालों ने आकर शव को अपने कब्जे में लिया औ चले गये. घटना के बाद कुछ देर के लिए गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को भी रोक दिया गया. ट्रेन नवादा से गया की तरफ दूसरी पटरी पर आ रही थी. भीड़ को देखते ही चालक ने सूझबूझ से ट्रेन गति पर नियंत्रण किया और भीड़ से पहले रोक दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है