शेरघाटी. नगर परिषद कार्यालय सभा भवन में मंगलवार को नगर पर्षद उपाध्यक्ष भोला चौधरी की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान को लेकर वार्ड पार्षदों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीरामल संस्था द्वारा आयोजित उन्मुखीकरण कार्यशाला में विभिन्न वार्डों के पार्षद शामिल हुए. इस मौके पर सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के स्टेट कोऑर्डिनेटर ने फाइलेरिया के गंभीर प्रभाव व बचाव विषय पर विस्तार से चर्चा की. फाइलेरिया को दूर करने के लिए सरकार द्वारा सर्वजन दवा सेवन अभियान का संचालन किया जा रहा है. इस अभियान के तहत आशा स्वास्थ्य कर्मी स्कूलों तथा घर-घर जाकर आम जन को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर रही है. वार्ड पार्षदों से आग्रह है कि वह अपने नेतृत्व में इस अभियान को सफल बनाएं. स्वयं भी दवा का सेवन करें और अपने व आसपास के घर व अपने क्षेत्र के लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा के महत्व के बारे में जरूर बताएं और दवा सेवन करने में सहयोग करें. दवा नहीं सेवन करने वालों को समझाएं और उन्हें दवा सेवन के लिए प्रेरित करें. फाइलेरिया रोग का असर पांच से 10 साल के बाद होता है. इस रोग से तुरंत मृत्यु तो नहीं होती. लेकिन, लंबे समय में मरीज प्रभावित हो जाता है. इस मौके पर सिटी मैनेजर मोहम्मद साबिर अंसारी, नगर परिषद शेरघाटी के पूर्व उपाध्यक्ष दीनानाथ पांडेय, वार्ड पार्षद शशिकांत सिंह, आनंद कुमार, संतोष कुमार, मनीष कुमार, कामरान राजा व अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है