आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए वारंट निर्गत

गया न्यूज : चर्चित कुंदन सिंह हत्याकांड में कोर्ट का आदेश

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 10:53 PM

गया न्यूज : चर्चित कुंदन सिंह हत्याकांड में कोर्ट का आदेश

मानपुर.

मुफस्सिल थाने के समीप विशाल पेट्रोल पंप के मालिक के भतीजे कुंदन सिंह की हत्या के मामले में न्यायालय ने सभी 10 आरोपितों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया है. इधर, स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, मृतक कुंदन के चाचा विशाल पेट्रोल पंप मालिक रमेश सिंह की लिखित तहरीर पर सात नामजद व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें नवादा जिले से एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि अन्य अज्ञात अपराधियों की भी पहचान कर ली गयी है. न्यायालय ने सभी 10 आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए आदेश दे दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बुनियादगंज थाना क्षेत्र के दीपक कुमार उर्फ झोटहा, फोकचा गली के रोहित कुमार उर्फ टीमसी, गांधी नगर के जितेंद्र पासवान उर्फ इटवा, मानपुर कुम्हार टोली के संजय मांझी, मानपुर कुर्मी टोले के विशाल कुमार उर्फ काला, मानपुर भद्रकाली नगर के आलोक कुमार उर्फ चोंचा, बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भुआलपुर गांव के पलटन सिंह उर्फ रेहान, कौशल सिंह व सुढ़ी टोले के विकास कुमार समेत बुनियादगंज के छोटू कुमार उर्फ बौना की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. सभी के लिए एसआइटी लगातार अपना काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version