मोरहर नदी में आया पानी, किसानों में खुशी

गुरुआ-दरियापुर के बीच बैजूधाम के तट से होते मोरहर नदी गुजरी है. इसमें काफी दिनों के बाद शनिवार की शाम पानी आया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 5:50 PM

गुरुआ. गुरुआ-दरियापुर के बीच बैजूधाम के तट से होते मोरहर नदी गुजरी है. इसमें काफी दिनों के बाद शनिवार की शाम पानी आया. नदी के दोनों किनारे पानी से भरा देख किसान काफी खुश हैं, क्योंकि यही नदी का पानी नहर में आयेगा और किसान धान की रोपनी करेंगे. आसपास के किसानों ने बताया कि मोरहर नदी में पानी आने से जलस्तर ऊपर आने की संभावना बढ़ गयी है. अब तेजी से लोग धान की रोपनी करेंगे. वहीं दूसरी ओर श्रावणी मेला को लेकर बैजूधाम में श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी है. पानी के अभाव में लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन, शनिवार की शाम मोरहर नदी में पानी आने के बाद अब लोगो में उत्साह देखने को मिल रहा है. श्रद्धालु मोरहर नदी में स्नान कर बैजूधाम में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version