महिला सुरक्षा एक ज्वलंत मुद्दा विषय पर परिचर्चा
गया़
सोनू लाल वर्णवाल स्कूल में इनरव्हील क्लब ने दो कार्यक्रम आयोजित किये. क्लब ने स्कूल प्रांगण एक वाटर कूलर लगवाया. इसमें फिल्टर की भी व्यवस्था की गयी. अध्यक्ष तृप्ति गुप्ता ने बताया कि इस स्कूल को क्लब द्वारा गोद लिया गया है. समय-समय पर स्कूल में कार्यक्रम किये जायेंगे. मौके पर महिला सुरक्षा : एक ज्वलंत मुद्दा विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा आरंभ करते हुए सीमा भदानी ने बताया कि इतने संघर्ष के बाद भी महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं. इसकी वजहों पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि इसका मुख्य कारण शिक्षा का अभाव, पितृसत्तात्मक समाज, महिलाओं के लिए समाज की नकारात्मक सोच, महिलाओं का आत्मनिर्भर न होना व महिला और पुरुषों के बीच भेदभाव की मानसिकता मुख्य है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार संस्कार बेटियों को दिया जाता है, लड़कों को भी देने की जरूरत है. गुड टच और बैड टच के बारे में भी बताया और कहा कि अपने आसपास के परिवेश में ही लड़कियों को ज्यादा चौकन्ना रहने की जरूरत है. परिचर्चा के दौरान निर्भया कांड का मुद्दा उठाते हुए लड़कियों ने कहा कि जिस केस पर सभी तरह के साक्ष्य मौजूद थे, उसके न्याय में सात वर्षों का लंबा समय लग गया, तो किस तरह से अपने आप को महिलाएं प्रोत्साहित महसूस करेंगी व आगे आएंगे? इस पर न्याय व्यवस्था में भी सुधार की आवश्यकता पर लड़कियों ने जोर दिया. इस परिचर्चा में प्राकृत्ति कुमारी, सलेहा परवीन, वैष्णवी कुमारी ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया. शिक्षिकाओं ने भी इस परिचर्चा में विचार व्यक्त किया. साथ ही क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है