थाइलैंड के नये साल पर वाटर फेस्टिवल का आयोजन
थाइलैंड के नये साल की शुरूआत पर शनिवार को रॉयल थाई मोनास्टरी में संगकॉर्न फेस्टिवल जिसे वाटर फेस्टिवल के नाम से भी जाना जाता है, के अवसर पर थाई श्रद्धालुओं ने बुद्ध की मूर्तियों पर व बौद्ध भिक्षुओं पर शुद्ध जल अर्पित कर शुभकामनाओं के साथ नये साल की शुरूआत की.
बोधगया. थाइलैंड के नये साल की शुरूआत पर शनिवार को रॉयल थाई मोनास्टरी में संगकॉर्न फेस्टिवल जिसे वाटर फेस्टिवल के नाम से भी जाना जाता है, के अवसर पर थाई श्रद्धालुओं ने बुद्ध की मूर्तियों पर व बौद्ध भिक्षुओं पर शुद्ध जल अर्पित कर शुभकामनाओं के साथ नये साल की शुरूआत की. यहां बौद्ध भिक्षुओं ने भी बुद्ध की प्रतिमा पर शुद्ध व सुगंधित जल अर्पित कर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया. इसके बाद महाबोधि मंदिर में पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे भी विशेष पूजा का आयोजन किया गया. इसमें थाइलैंड की समृद्धि व विश्व शांति की कामना की गयी. इस अवसर पर रॉयल थाई मोनास्टरी के मुख्य भिक्षु , अन्य बौद्ध भिक्षुओं व थाई श्रद्धालुओं के साथ ही बीअीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी , सदस्य किरण लामा सहित अन्य शामिल हुए. भिक्षुओं को इस अवसर पर संघदान भी कराया गया.