फतेहपुर. ढाढ़र नदी में रविवार को जलस्तर बढ़ने के कारण ढुब्बा गांव के पास बना डायवर्सन नदी के तेज बहाव में टूटकर बह गया. घटना के कारण गया-रजौली सड़क मार्ग पर पांच घंटे तक परिचालन बाधित हो गया. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत तिलैया ढाढ़र सिंचाई परियोजना की लिंक सड़क से छोटे वाहन आ जा रहे हैं. वहीं शाम में उस रास्ते में लिंक रोड में एक ट्रक फंस गया जो बाल-बाल पलटने से बच गया. गौरतलब हो कि ढाढ़र नदी पर बीते छह वर्षों से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. ठेकेदार की लापरवाही के कारण पुल निर्माण में काफी समय लग चुका है. पुल को बनाने में पुल निगम को दो से तीन ठेकेदार को बदलना पड़ा. इस बार पुल निर्माण में नये संवेदक को काम सौंपा गया. इसके बाद पुल निर्माण में तेजी आयी है. वहीं पुल निर्माण के कारण गया-रजौली सड़क मार्ग के ढुब्बा गांव के पास बड़े व छोटे वाहनों के आवागमन के लिए कच्ची डायवर्सन का निर्माण कराया गया है. हालांकि पिछले छह साल में नदी में पानी का स्तर बढ़ जाने के कारण 25 बार बह चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है