लगातार बारिश से रेलवे स्टेशन परिसर में जलजमाव

क तरफ गया रेलवे स्टेशन पर जोर-शोर से वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की तैयारी चल रही है, वहीं लगातार बारिश होने के कारण यात्रियों को छुपने के लिए जगह नहीं मिल रही है.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 7:17 PM

गया.एक तरफ गया रेलवे स्टेशन पर जोर-शोर से वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की तैयारी चल रही है, वहीं लगातार बारिश होने के कारण यात्रियों को छुपने के लिए जगह नहीं मिल रही है. गया जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गया रेलवे स्टेशन के ट्रैक भी पानी से डूब गये हैं. इस कारण ट्रेनों के परिचालन करने में परेशानी हो रही है. वहीं ट्रेनों की स्पीड भी कम कर दी गयी है. गया रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए जहां-तहां तोड़फोड़ कर दिया गया है. एक नंबर प्लेटफाॅर्म पर राजधानी से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया जाता है. यहां न बैठने की जगह है और न बारिश से छुपने की. लगातार बारिश होने के कारण नालियों के आसपास पानी जमा हो गया है. अतिरिक्त मजदूर लगाकर रेलवे ट्रैक की सफाई शुरू कर दी गयी है. जमे पानी को नालियों के द्वारा हटाया जा सके, इसके लिए रेलवे अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक रेलवे ट्रैक से पानी हटाने में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version