लापरवाही : वाटर प्यूरिफायर प्लांट खराब, टंकी के पानी को ठंडा कर दिया जा रहा पीने को

एएनएमएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में छत पर लगाया गया वाटर प्यूरिफायर प्लांट चार माह से खराब है. यहां पर मरीज व परिजनों को पीने के पानी डायरेक्ट टंकी से दिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:12 PM

गया. एएनएमएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में छत पर लगाया गया वाटर प्यूरिफायर प्लांट चार माह से खराब है. यहां पर मरीज व परिजनों को पीने के पानी डायरेक्ट टंकी से दिया जा रहा है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार वाटर कूलर में पानी डायरेक्ट टंकी से पाइप के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है. प्लांट खराब होने के बाद कई बार बनवाया गया, पर फायदा नहीं हुआ. नया प्लांट लगाने की बात ही सिर्फ अस्पताल प्रशासन करता रहा है. इमरजेंसी वार्ड की छत पर रखी गयी टंकी की सफाई भी समय पर नहीं होती है. इस कारण इसमें भी गंदगी भरी रहती है. इतना ही नहीं कई टंकी पर ढक्कन तक गायब है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि कर्मचारियों के आदेश देने के बाद भी हर माह टंकी की सफाई नहीं की जाती है. टंकी से डायरेक्ट पानी ठंडा कर सिर्फ पीने के लिए देने से मरीज और बीमार होंगे. प्यूरिफायर बनाने के लिए संबंधित सहायक को कहा गया था. लेकिन, पता चला है कि प्लांट की मरम्मत कई बार करायी गयी, पर चल नहीं सका है. अब वहां पर नया प्लांट जल्द लगा दिया जायेगा. छोटे प्यूरिफायर मशीन लगाने पर भी विचार किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version