12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

150 घरों में पानी हुआ बंद, शिकायत लेकर लोग पहुंचे नगर निगम

गर्मी शुरू होते ही शहर के कई मुहल्लों में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. गुरुवार की दोपहर छोटकी डेल्हा के शिवशक्ति कॉलोनी के रहनेवाले लोग 150 घरों में कई दिनों से पानी बंद होने व प्राइवेट बोरिंग फेल होने पर शिकायत लेकर नगर निगम पहुंच गये.

गया. गर्मी शुरू होते ही शहर के कई मुहल्लों में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. गुरुवार की दोपहर छोटकी डेल्हा के शिवशक्ति कॉलोनी के रहनेवाले लोग 150 घरों में कई दिनों से पानी बंद होने व प्राइवेट बोरिंग फेल होने पर शिकायत लेकर नगर निगम पहुंच गये. लोगों ने बताया कि कई दिनों से बोरिंग फेल होने के बाद मुहल्ले में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. नगर निगम की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके चलते सुबह से शाम तक लोगों का समय पानी के इंतजाम में बीत जा रहा है. स्थानीय पार्षद जया देवी ने बताया कि शिव शक्ति कॉलोनी में 150 घरों में पानी का इंतजाम एकदम समाप्त हो गया है. गली इतनी संकरी है कि यहां पर टैंकर से भी पानी नहीं पहुंच सकता है. यहां पर बोरिंग के पाइप के माध्यम से पानी पहुंचाने का इंतजाम किया जा सकता है. इसके अलावा कुछ भी संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि कई बार बोर्ड में मामला उठाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. गर्मी अधिक और बढ़ती है, तो अन्य जगहों पर भी पेयजल संकट सामने आयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें