टिकारी रोड में फटा जलापूर्ति का मेन पाइप, रोड पर पानी जमा

जलापूर्ति का मेन पाइपलाइन टिकारी रोड में गुरुवार की दोपहर फट गया, इससे रोड पर दो फुट तक पानी बहने लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 10:48 PM

गया. जलापूर्ति का मेन पाइपलाइन टिकारी रोड में गुरुवार की दोपहर फट गया, इससे रोड पर दो फुट तक पानी बहने लगा. स्थानीय लोगाें ने बताया कि गुरुवार की दोपहर में पानी चालू होने के बाद यहां पाइपलाइन से एकाएक पानी रोड पर बहने लगा. यह पानी मेन पाइपलाइन से बह रहा था. पानी का फ्लो ऐसा था कि सड़क पर दो फुट तक पानी बहने लगा. एकाएक रोड पर इतना पानी आने के बाद हर किसी को परेशानी होने लगी. रोड पर चलनेवाले लोग काफी परेशान दिखे. बुडको के सहायक अभियंता ज्योति प्रकाश ने बताया कि टिकरी रोड के इलाके में नया पाइपलाइन को चालू किया जा रहा है. एक जगह पर ज्वाइंट कर चेंबर बनाने के लिए छोड़ दिया गया था. पानी चालू करने के बाद वाइब्रेशन के कारण ज्वाइंट खुलने के चलते पानी बहने लगा. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद तुरंत ही पानी को बंद कर दिया गया है. इसे ठीक करने के लिए काम किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version