वजीरगंज उपप्रमुख व उनके बेटे के साथ मारपीट

गया-राजगीर एनएच 82 पर भिंडस ओपी के निकट मंगलवार की देर संध्या वजीरगंज उप प्रमुख जनार्दन पासवान एवं उनके बच्चों के साथ मारपीट की घटना हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 6:29 PM

वजीरगंज. गया-राजगीर एनएच 82 पर भिंडस ओपी के निकट मंगलवार की देर संध्या वजीरगंज उप प्रमुख जनार्दन पासवान एवं उनके बच्चों के साथ मारपीट की घटना हुई. उपप्रमुख ने बताया कि उनकी बेटी बिहार पुलिस की परीक्षा देने के लिए अपने भाई के साथ घर से निकली थी. भिंडस मोड़ पर रुकने को कहा था. जब वहां पहुंचे तो एक लड़का आकर उनके बेटे के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज करने लगा. रास्ते में खर्च के लिए जो उसे दो हजार रुपये दिये थे, उसे भी उनके बेटे से छीन लिया. जब विरोध किया तो फोन करके कुछ अन्य लड़कों को वहां बुला लिया, जिसके बाद उनलोगों ने गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा और जब बेटी बचाने दौड़ी तो उसके साथ भी अभद्र व्यवहार किया. आसपास के लोग जब दौड़े तब वे लोग भाग गये. इस मामले की सूचना मिलते ही पतेड़ के दर्जनों ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए तथा हंगामा मचाने लगे. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराने के उद्देश्य से त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब ग्रामीण शांत हुए. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि लड़कों के बीच विवाद हुआ था, जिसे पुलिस ने शांत कराया है. उपप्रमुख द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version